खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने टोक्यो पैरालंपिक्स बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को पुरस्कार स्वरुप 50 लाख रू० की धनराशि भेंट

Spread the love

काशीपुर। विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने कैम्प कार्यालय गूलरभोज, गदरपुर में टोक्यो पैरालंपिक्स बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त उत्तराखण्ड के अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने इस दौरान मनोज को प्रदेश खेल विभाग द्वारा पुरस्कार स्वरुप 50 लाख की धनराशि भेंट की। साथ ही रुद्रपुर स्टेडियम और प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंद्रा कालोनी का नाम भी मनोज सरकार के नाम पर करने की घोषणा की। माननीय मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि आपने देश-प्रदेश का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन किया है ! आपके अथक प्रयास, कड़ी मेहनत से बने सशक्त पदचिह्न युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं। आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *