स्पोट्र्स, पैरामेडिकल और सैन्य क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के दिए टिप्स

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में आयोजित कॅरिअर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कैंप में विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को पैरामेडिकल, स्पोट्र्स और सैन्य क्षेत्र में कॅरिअर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। सीएआईएमएस इंस्टिट्यूट के काउंसलर सुरेंद्र सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म में कॅरिअर बनाने संबंधी कोर्स के बारे में बताया। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन का विस्तार हो रहा है और वर्तमान में इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।
प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में एसजीआरआर पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य गिरीश उनियाल ने 12वीं के बाद पैरामेडिकल क्षेत्र, राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार के प्रभारी श्याम सिंह डांगी ने खेल जगत में कॅरिअर बनाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। सेवानिवृत्त मेजर आशीष रावत ने सैन्य क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आवश्यक योग्यता एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं उज्ज्वला सामाजिक संस्था की संस्थापिका रश्मि राणा ने पर्वतीय क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से स्थानीय क्राफ्ट्स बनाने की तकनीक बताई। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष सुभा देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुषमा रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *