हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल से तहत हल्द्वानी में रविवार को रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ। इसके साथ ही जिले में एक महीने तक चलने वाली खेल प्रतियोगिताओं और अन्य आयोजनों की शुरुआत हो गई। हल्द्वानी के साथ ही नैनीताल और रामनगर में भी एक-एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। रेस में करीब ढाई सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय खेल से पहले खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को खेल विभाग की ओर से हल्द्वानी शहर में रन फॉर नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में सुबह 7 बजे से करीब 2 किमी लंबी रेस की शुरुआत हुई। कोषाधिकारी इंदर सिंह ने स्टेडियम के बाहर की सड़क से फ्लैग ऑफ कर रन फॉर नेशनल गेम्स की शुरुआत करायी। दौड़ शुरू होने के बाद नैनीताल रोड से सिंधी चौराहा, मीरा मार्ग, ताज चौराहा, केमू स्टेशन, नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए वापस स्टेडियम में आकर पूरी हुई। इसके बाद लकी ड्रॉ के माध्यम से 10 पुरुष और 10 महिला खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। खेल विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक जिले में अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का इसके अंतर्गत आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में कोषाधिकारी इंदर सिंह, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, पूर्व सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कोच किशोर पाल, त्रिलोक सिंह जीना, श्याम भट्ट, गोविंद लटवाल, निशांत मेहता, विमला रावत, तनूजा आर्या, पूनम सिरोला, दिनेश रावत, रीतिका, काव्या आदि मौजूद रहे।