ध्यान चंद के जन्मदिवस पर होंगे खेल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समस्त विकासखंड़ों में विभिन्न खेलों का आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेजर ध्यान चंद ‘‘हॉकी के जादूगर’’ के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलों का माहौल सृजित करने व खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एथलेटिक्स, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो एवं बैडमिंटन में से किसी एक खेल का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने खंडविकास अधिकारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा विकासखंड स्तर पर एक खेल व स्थल का चयन करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खेल प्रतियोगिता का सम्पन करने हेतु निर्णायक/व्यायाम शिक्षकों की तैनाती खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी करें। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित खंडविकास अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।