होली पर प्रेम और सौहार्द बढ़ाएं
हरिद्वार। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि होली पर एक दूसरे के साथ मतभेद, विद्वेष को मिटाकर प्रेम और सौहार्द को बढ़ाएं। यह बात उन्होंने होली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही। वैश्य कुमार सभा भवन में परम्परागत रूप से होली महोत्सव मनाया गया। होली के इस कार्यक्रम में कनखल वैश्य समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गीत-संगीत के साथ लोगों ने राधा ष्ण के साथ जमकर फूलों से होली खेली। महोत्सव का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि होली मौज मस्ती के साथ मनायें और एक दूसरे के साथ मतभेद मिटा दें। इस अवसर पर समाजसेवी राजीव गुप्ता, दीपक मणि गुप्ता, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के प्रदेश संयोजक पराग गुप्ता, विमल चौधरी, प्रदीप चौधरी, विकास चौधरी, प्रियांशु गुप्ता, अचिन गुप्ता, नवीन अग्रवाल भी अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में आर्यन गुप्ता ने अपनी शेरो शायरी से लोगों का मन मोह लिया। राधा ष्ण के चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिकाओं ने लोगों का मन मोह लिया। भगवान ष्ण ने राधा जी के साथ अलग अलग गीतों पर नृत्य किया। इस मौके पर वैश्य कुमार सभा के प्रधान मनीष गुप्ता, महामंत्री गगन गुप्ता, उप प्रधान मुकेश मोदी, कोषाध्यक्ष नमित गोयल, मंत्री शुभम अग्रवाल, भंडार मंत्री समीर गुप्ता, अडिटर संजय आर्य, प्रबंध मंत्री रचित अग्रवाल, संपदा मंत्री अजय गोयल, कार्यक्रम संयोजक लव गुप्ता व संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।