कविताओं के माध्यम से बिखेरा देश भक्ति का रस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर साहित्यिक संस्था साहित्यांचल की ओर से कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने कविताओं के माध्यम से देश भक्ति का रस बिखेरा।
नगर निगम सभागार में आयोजित कवि गोष्ठी का आरंभ संस्था अध्यक्ष सी पी नैथानी, संरक्षक डा. वेद प्रकाश माहेश्वरी व नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कवि ए पी डंगवाल ने मातृभूमि है पुण्य धरा.. कविता से गोष्ठी का आरंभ किया। डा. चंद्र मोहन बड़थ्वाल ने ऐसा कुछ काम हो, जिसका अच्छा अंजाम हो, और डा. दिवाकर बेबनी ने लोकतंत्र के नृपौं को राजधर्म पढ़ाना होगा.. आदि कविताएँ सुनाकर वाहवाही लूटी तो गोविन्द डंडरियाल व राकेश अग्रवाल ने राम मन्दिर संबंधित कविता का वाचन कर माहौल को राम मय बनाया। जे पी ध्यानी, जे पी भारद्वाज, प्रवेश नानी व विजय लखेड़ा ने समसामयिक विषयों पर कविताएं प्रस्तुत की।