भाजपा सरकार की विफलताओं को आम जन तक पहुंचाएं

Spread the love

नई टिहरी भिलंगना व बालगंगा कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक घनसाली में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया। भिलंगना व बालगंगा कांग्रेस कमेटी की बैठक भिलंगना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी की अध्यक्षता कर आयोजित हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें संगठन को मजबूत करने की दिशा में न्याय पंचायत व बूथ लेबल की कमेटियों का गठन किया गया। हर न्याय पंचायत में 6-7 मंडल कमेटियां गठित की गई। जिसमे भिलंगना में 13 व बालगंगा में 8 मण्डल गठित किये गए। इसके साथ ही हर न्याय पंचायत में बूथ लेबल कमेटियों का भी गठन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी विजय गुनसोला ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को कमर कसनी चाहिए। जिससे कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाई जा सके। उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस की नीतियों से लोगो को अवगत कराने की अपील की। बैठक में बालगंगा मंडल अध्यक्ष जसवीर नेगी, आनंद व्यास, हुकम सिंह रावत, अब्बल सिंह रावत, प्यार सिंह बिष्ट, धर्म सिंह जखेड़ी, विशेश्वर प्रसाद जोशी, देवेंद्र जोशी, बेलम सिंह गुसाईं, विनोद लाल शाह, भगीरथ प्रकाश, रामलाल, कमल नयन, परमेश्वर बडोनी, सोहनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *