15 जून से दिल्ली में उपलब्ध होगी स्पूतनिक वी वैक्सीन
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं। इस बीच एक और अच्छी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी में मंगलवार (15 जून) से रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी भी लोगों के लिए उपलब्ध होगी। टीके की एक हजार डोज दिल्ली पहुंच चुकी है। इनमें से 170 टीके की डोज ड़ रेड्डी के लैब कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है।
बता दें किदिल्ली में अब तक सीरम इंस्टीट्यूट अफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन लगाई जा रही है। दिल्ली में स्पूतनिक-वी वैक्सीन की कीमत 1145 रुपये प्रति डोज होगी। फिलहाल यह टीका इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ही उपलब्ध होगा।
अस्पताल के एक डक्टरने बताया कि सोमवार शाम तक वैक्सीन की खेप अस्पताल पहुंच सकती है। उन्होंने बताया किस्पुनिक वी किस प्रोग्राम के तहत लगाई जाएगी, यह वैक्सीन की मिलने वाली खेप पर निर्भरकरता है।
बता दें कि देश में 17 मई से पायलट बेसिस पर रूसी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वैक्सीन अपोलो हस्पिटल और ड़ रेड्डी लैब के संयुक्त कार्यक्रम के तहत लगाई जा रही है।भारत में ड़ रेड्डीज लैबोरेट्रीज स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण कर रही है। कंपनी के हैदराबाद और विशाखापटनम स्थित प्लांट में इसे तैयार किया जा रहा है।