श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया रास्ता
बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के किड़ई गांव के लोगों ने श्रमदान कर जानवरों के जाने के लिए रास्ता बनाया है। रास्ता खराब होने से पशुपालन खासे परेशान थे। पूर्व में उनके कई जानवर खाई में गिरकर अपनी जान गंवा चुके हैं। जिला पंचायत और जिला प्रशासन से कई बार ग्रामीण रास्ता ठीक करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें लाभ नहीं मिल पाया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से उनके करीब दो सौ जानवर चुगान करने के लिए जंगल जाते हैं। मार्ग हमेशा खतरनाक बना रहता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रास्ता ठीक करने की मांग बीडीसी बैठकों से लेकर जिला पंचायत की बैठकों में कर चुके हैं, लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई। आखिर में ग्रमाीणों ने खुद ही श्रमदान के माध्मय से मार्ग ठीक करने का निर्णय लिया। तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद मार्ग को ठीक किया गया। इस काम में भरत सिंह, विनोद सिंह, सिंह, दीवान राम, गोविंद राम, महेश सिंह, तरण सिंह, हरक राम, ललित प्रसाद आदि मौजूद रहे।