श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शनिवार को जिला मुख्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जन्माष्टमी पर जिला कारागार खांडयूसैंण में मंदिर को सजाया गया। इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। वहीं, शहर के अपर बाजार में गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच द्वारा मटकी फोड का आयोजन किया गया। मटकी फोड आयोजन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
जिला कारागार के जेलर डीपी सिन्हा ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर पौड़ी, खांड्यूसैंण सहित कोट ब्लाक व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन किए। वहीं, छोटे बच्चे भी श्री कृष्ण का बाल स्वरूप बनकर उत्साहित नजर आए। जिला कारागार के उपकारापाल गौरव कुमार टम्टा ने बताया कि जिला कारागार प्रशासन पहले से ही कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुटा हुआ था। वहीं, बस स्टेशन में भी मटकी फोड का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष अंकित नेगी, सचिव सुदर्शन नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष लिंगवाल, सहसचिव नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज रावत, सर्वेंद रावत, विपुल चंद्र, दीपक बिष्ट, राहुल नेगी, आयुषी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *