नई दिल्ली। न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20आई का आखिरी मैच गुरुवार श्रीलंका ने जीत लिया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड को 7 रन से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 2006 के बाद ये पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में श्रीलंकाई टीम ने कोई टी20I मैच जीता। तीसरे टी20I मैच में श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल परेरा रहे, जिन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ शतक जड़ा।कुसल ने नए साल पर सेंचुरी जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 2025 में पहला इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड कुसल ने अपने नाम किया।न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम के कुसल परेरा ने इतिहास रच दिया। वह श्रीलंका की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़ा। 48 साल के दिलशान ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंदों पर शतक ठोका था। वहीं, न्यूजीसैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में महज 44 गेंदों में शतक पूरा करते हुए परेरा ने खास उपलब्धि हासिल की।