श्रीदेव सुमन का बलिदान दिवस पर किया स्मरण

Spread the love

नई टिहरी : श्रीदेव सुमन विवि बादशाहीथौल में कुलपति प्रो. एनके जोशी ने अमर बलिदानी श्रीदेव सुमन का उनके बलिदान दिवस पर भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होंने कहा कि राजशाही के खिलाफ लड़ी गई श्रीदेव सुमन की लड़ाई व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सामाजिक उत्थान के साथ ही जन मानस की परेशानियों को दूर करने के लिए राजशाही के विरूद्ध सत्याग्रह किया। विवि उनके पैतृक गांव को गोद लेकर कई काम कर रहा है। इस मौके पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा, निदेशक प्रो. एमएस रावत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सीएस नेगी, उप कुलसचिव प्रो. राकेश कुमार जोशी, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएल आर्य, सहायक कुलसचिव प्रमोद बेंजवाल, निजी सचिव कुलपति वरुण डोभाल, कुलदीप सिंह मौजूद थे। वहीं, महाविद्यालय नरेंद्रनगर में प्राचार्य डॉ. राजेश उभान के नेतृत्व में श्रीदेव सुमन का बलिदान दिवस मनाया गया। गोष्ठी आयोजित कर श्रीदेव सुमन के जीवन से छात्रों को परिचित कराया। इस मौके पर डॉ. संजय कुमार, डॉ. संजय महर, डॉ. यूसी मैठाणी, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. बीपी पोखरियाल मौजूद थे। नई टिहरी में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सुमन के बलिदान दिवस पर जन जागरण किया। वक्ताओं ने श्रीदेव सुमन को उत्तराखंड की विभूति के रुप में याद किया। मौके पर महीपाल नेगी, सीबी डबराल, कमल सिंह महर, जगजीत नेगी, नरोत्तम जखमोला, सीएस चौहान मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *