हरिद्वार। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित न रहकर जीवन की दिशा तय करने का साधन बननी चाहिए। कला और विज्ञान वर्ग के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्वामी प्रताप पुरी ने युवाओं को जीवन की सही राह चुनने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सबसे पहले हर युवा को खुद से यह सवाल करना चाहिए कि मैं कौन हूं। जब इसका उत्तर मिल जाएगा, तो कर्तव्य और धर्म का मार्ग अपने आप स्पष्ट हो जाएगा।