महिला वालीबॉल का चैंपियन बना श्रीनगर परिसर
नई टिहरी : परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने विजेता टीम को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निदेशक ने कहा कि आगे चलकर सभी खिलाड़ी विश्वविद्यालय के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अंतर उत्तरी जोन में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। आयोजक सचिव ने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर 12 सदस्य टीम बनाई जाएगी। हरियाणा में उत्तरी क्षेत्र विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में टीम प्रतिभा करेगी। प्रतियोगिता के समापन पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. केएस रावत, डॉ. आरबी गोदिया, दिंगबर रावत आदि मौजूद रहे।