श्रीनगर की छात्रा का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन
श्रीनगर गढ़वाल : रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास की कक्षा 10 की छात्रा रूबाब रजा का इंस्पायर अवार्ड में जिला स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट के लिए चयन हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. रेखा उनियाल ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यालय से इस बार कक्षा 10 की छात्रा रूबाब रजा का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। जिसमे चयनित छात्रा को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रा की सराहना की है। (एजेंसी)