श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि नगर आयुक्त नुपूर वर्मा श्रीनगर के विकास कार्यों में व्यवधान पैदा करने का काम कर रही हैं। नगर निगम श्रीनगर में पत्रकार वार्ता करते हुए महापौर श्रीनगर आरती भंडारी ने कहा कि शनिवार को बोर्ड बैठक बुलाई गयी, जिसमें श्रीनगर के विकास कार्यों पर लगने वाले बजट को लेकर चर्चा की जानी थी, लेकिन नगर आयुक्त बोर्ड बैठक में नहीं पहुंची। कहा कि बोर्ड बैठक को लेकर पूर्व में भी सूचना दी गई थी। साथ ही बैठक को लेकर उन्हें दूरसंचार से संपर्क भी किया गया, लेकिन नगर आयुक्त द्वारा कोई जवाब नहीं आया,जिससे बोर्ड बैठक को स्थगित करना पड़ा।
भंडारी ने कहा कि वह श्रीनगर के विकास के लिए तत्पर पर कार्य कर रही है। कहा कि महापौर पर जब से उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तब से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के कार्यों को जिस किसी के सह पर भी व्यवधान पैदा किया जा है, वह उनकी महिला विरोधी सोच उजागर करता है। पिछले दो तीन दिनों से गंभीर अस्वस्थ हूं, शनिवार को सुबह हॉस्पिटल जाने के कारण फोन गाड़ी में छूट गया था जिस कारण महापौर से बात नहीं हो सकी। बोर्ड बैठक में नहीं पहुंच पाऊंगी यह जानकारी सहायक नगर आयुक्त को मेरे द्वारा बता दी गई थी। नूपुर वर्मा, नगर आयुक्त, नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।