श्रीनगर पुलिस ने ठगी के 04 लाख 20 हजार पीड़ित को वापस दिलाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर पुलिस ने ठगी गयी 4 लाख 20 हजार की धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस लौटाएं गये है। ठगों ने अप्रैल 2024 में श्रीनगर निवासी एक व्यक्ति से फर्जी रिश्तेदार बनकर ठगी की गई थी।
एसएसपी पौैड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल 2024 को वादी चित्रानन्द रतूड़ी निवासी-श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। शिकायती पत्र में श्री रतूड़ी ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल नम्बर पर फोन कर कहा कि मैं विदेश से तुम्हारा भांजा (रोहन काल्पनिक नाम) बोल रहा हूँ, मैं किसी मुसीबत में हूँ और मुझे पैसों की सख्त जरुरत है। मुझे 4 लाख 20 हजार रुपये एजेन्ट के खाते में ट्रांसफर कर दो। जिस पर मैंने पैसे ट्रांसफर कर दिये। शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर मणिभूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में विवेचक द्वारा कुशल विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये बैंक खातों व मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी से उक्त ठगी की घटना के आरोपी रविशंकर व सुबेश पाठक की पहचान की गयी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर व कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए आरोपियों से 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराया गया। जिसके फलस्वरूप आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी से लिये गये 4 लाख 20 हजार रुपये को वादी चित्रानन्द रतूड़ी के खाते में वापस करवाये गये।