श्रीनगर पुलिस ने 10 लाख की ज्वैलरी व नगदी से भरे बैग को लौटाया
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर पुलिस ने एक महिला का करीब 10 लाख की ज्वैलरी व नगदी से भरे बैग को ढूंढकर व बैग को सुरक्षित महिला को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। पुलिस द्वारा इस तत्परता से कार्यवाही करने से ज्वेलरी से भरा बैग और नगदी बरामद होने पर महिला व उनके परिनजों ने पुलिस की सराहना की
कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि 12 जून को अपराह्न तीन बजे के करीब रजनी पत्नी शैलेंद्र निवासी प्रेमनगर देहरादून हाल निवासी ग्राम पितरौड़ा पो. पोखडा पौड़ी गढ़वाल द्वारा बताया गया कि वह पोखड़ा से धारी देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। धारी देवी में दर्शन के दौरान ही मंदिर पर बैग की तलाश की तो नहीं मिला। जिस पर उनके द्वारा मंदिर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को इस विषय में सूचना दी व बताया कि वह कुछ समय पहले जब पोखड़ा से आ रहे थे तो गंगा दर्शन पर रुके थे। जहां पर चालक को थकान होने के कारण गाड़ी रोक दी गई थी। शायद गंगा दर्शन मोड़ पर ही ज्वेलरी से भरा बैग छूट गया। जिसमें लगभग 9 से 10 लाख की कीमती ज्वैलरी व नगद धनराशि थी। उक्त सूचना पर चीता पुलिस में नियुक्त हे.कां. जितेन्द्र रावत व चमन सिंह को तत्काल ही गंगा दर्शन मोड़ के पास बैग तलाश हेतु भेजा गया। जहां पर बैग लावारिस दशा में मिला। जिसमें लगभग 9 से 10 लाख की ज्वैलरी, नकद 3500 रुपये व एक मोबाईल फोन था। बैग को कोतवाली में लाकर पूछताछ के बाद ज्वैलरी व नगद धनराशि रजनी देवी व उनके पति शैलेन्द्र के सुपुर्द कर दी गई। (एजेंसी)