श्रीनगर रोडवेज डिपो लगा अव्यवस्थाओं का अंबार
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड परिवहन निगम का श्रीनगर रोडवेज डिपो अव्यवस्था के कारण बदहाल स्थिति में संचालित हो रहा है। आलम यह है कि डिपो के कार्यालय में तैनात लिपिक ही साफ-सफाई का जिम्मा भी संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं डिपो के अड्डे पर फैली गंदगी और शौचालय गंदे होने से यहां से आवागमन करने वाली सवारियां को मजबूरन मुंह बंद कर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डिपो से प्रदूषण मुक्त 4 नई बसों का संचालन दिल्ली के लिए होना था, लेकिन अभी तक दो ही बसें मिलने के कारण रूटीन की दो जाने और आने वाली बसों से ही सवारियां यात्रा कर रहे हैं। जिससे सुबह 6:20 और सुबह आठ बजे जाने वाली बसों के संचालन में यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष आनंद भंडारी और शाखा मंत्री उत्तम सिंह ने बताया कि श्रीनगर डिपो में अभी तक परिवहन निगम की ओर से ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिस कारण अड्डे पर जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हैं। बताया कि डिपो के अंतर्गत वर्तमान में बारह चालक, दस परिचालक, एक लेखाकार और एक लिपिक पूरी व्यवस्था को संभाल रहे हैं। जबकि डिपो में कम से कम चार लिपिक, एक स्टेशन प्रभारी, मिस्त्री, वर्कशॉप वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, बॉडी मेकर, जर्नल मैकेनिक की सख्त जरूरत है। कहा कि परिवहन निगम का अपना सफाई कर्मी नहीं होने के कारण बस अड्डे पर गंदगी फैली है। कई बार तो लोग साफ-सफाई न होने से अड्डे पर बैठ तक नहीं पाते हैं। कार्यालय में लिपिक द्वारा झाड़ू मारकर व्यवस्था को थोड़ा ठीक रखा जा रहा है। बताया कि डिपो से चार नई बीएस-6 बसों का दिल्ली के लिए संचालन होना है, लेकिन अभी तक दो ही बसें डिपो मिल पायी हैं। जिससे डिपो और यात्रियों को असुविधाएं झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने जल्द परिवहन निगम से दो नई बसें उपलब्ध करवाने, डिपो में फैली अव्यवस्थाओं को ठीक करने की मांग की है। (एजेंसी)