श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाने और यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित व सुचारु बनाने की दिशा में नगर निगम ने पहल की है। इस संदर्भ में नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री एवं नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने के लिए मंथन किया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शहर में वाहनों की ओर से प्रेशर हॉर्न का अत्यधिक व अनावश्यक प्रयोग आम जनमानस, विद्यार्थियों, मरीजों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। मेयर आरती भंडारी ने कहा कि उन्होंने अपने वाहन में बेवजह हॉर्न बजवाना बंद कर दिया है। पिछले दो दिनों से उनके वाहन में हार्न नहीं बजाया गया है। नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री व नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इससे ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। इस दिशा में प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) पौड़ी मंगल सिंह ने कहा अनावश्यक हॉर्न से लोग लगातार परेशान होते हैं। यदि नगर निगम हॉर्न फ्री जोन का प्रस्ताव पारित करता है तो परिवहन विभाग प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर आवश्यक कार्यवाही करेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान भी किया जाएगा। बैठक में उप जिलाधिकारी श्रीनगर नुपूर वर्मा, तहसीलदार दीपक भंडारी, अपर उप निरीक्षक शशि भूषण, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)