प्रतियोगिता में सृष्टि व निमेश ने मारी बाजी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत विकास परिषद की ओर से बच्चों के लिए भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके दूसरे चरण में सृष्टि व निमेश ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में 23 स्कूलों के लगभग 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संयोजक गोपाल बंसल व हरीश मैंदोला ने बताया कि जूनियर प्रतियोगिता में श्री सिद्धबली पब्लिक स्कूल काशीरामपुर की छात्रा सृष्टि, बाल शिक्षा निकेतन की छात्रा रिमझिम, हिमालयन एकेडमी की छात्रा मुस्कान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के निमेश, टीसीजी पब्लिक स्कूल की छात्रा अर्चिता काला, राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी कपटियाल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, बीना मित्तल, मनोज नैथानी, सेवकराम मानुजा, राकेश वर्मा, हरीश मैंदोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *