उत्तराखंड

एसआरटी परिसर ने अंतर महाविद्यालय खोखो प्रतियोगिता जीती

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में एसआरटी परिसर टिहरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को एसआरटी परिसर टिहरी में पारिवारिक परिषद के निदेशक प्रो. एमएस नेगी और क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता में राठ महाविद्यालय पैठाणी, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर और एसआरटी परिसर टिहरी ने भाग लिया। आयोजक सचिव डॉ. केसी पेटवाल के अनुसार, पहले सेमीफाइनल में एसआरटी परिसर टिहरी ने डीएवी कॉलेज देहरादून को एक पारी और 7 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में बिड़ला परिसर श्रीनगर ने पैठाणी को एक पारी और 9 अंकों से मात दी। फाइनल में एसआरटी परिसर टिहरी और बिड़ला परिसर श्रीनगर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें एसआरटी परिसर ने 17-15 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ एसआरटी परिसर टिहरी ने प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीमों को प्रभारी निदेशक प्रो. एमएस नेगी, प्रो. आरसी रमोला, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. पीडी सेमल्टी, और छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. पेटवाल ने बताया कि 4 दिसंबर को एसआरटी परिसर से विश्वविद्यालय की टीम नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब में भाग लेने के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर यूएस नेगी, डा. हंसराज बिष्ट, डा. पूनम, डा. प्रेम बहादुर, डा. पित्रेश, डा. सुदामा लाल, राजेंद्र सिंह, भगत सिंह, रविंद्र, दीपक, अमन, विकास, परमिंदर, रजत, राजीव, विपिन, राजन, दिव्यांशु, उज्ज्वल, सुभाष, कमलेश्वर, शीशपाल, दिनेश, अजय, गौरव आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!