रुद्रपुर। एसएसबी 57 वीं वाहिनी में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इसमें सीमा चौकियों मेलाघाट, नारायण नगर व सिम्बलघाट में एक विशेष शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम किया। समारोह का शुभारंभ समवाय प्रभारियों ने किया। संविधान दिवस पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान के इतिहास, निर्माण प्रक्रिया, संविधान सभा के योगदान तथा संविधान में निहित मूलभूत सिद्धांतों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने जवानों को समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध संरक्षण, धर्म की स्वतंत्रता, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार तथा संवैधानिक उपचार जैसे छह मौलिक अधिकारों के बारे में समझाया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान का सम्मान व पालन हर सैनिक और नागरिक का नैतिक दायित्व है। यहां सुरेन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट, जशोबंता सेनापति, निरीक्षक कमलेश कुमार आदि रहे।