एसएसबी के डीआईजी ने किया वाहिनी का दौरा
चम्पावत। एसएसबी के डीआईजी मानवेंद्र नेगी ने पांचवीं वाहिनी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नेपाल सीमा में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। डीआईजी ने एसएसबी जवानों की समस्याओं को सुन समाधान का भरोसा दिलाया। गुरुवार को डीआईजी दिल्ली से चम्पावत स्थित एसएसबी की पांचवीं वाहिनी पहुंचे। उन्होंने एसएसबी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। बाद में उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों से सीमा क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। डीआईजी ने सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मेलजोल बढ़ाने पर जोर दिया। डीआईजी ने सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में मानव और पशु चिकित्सा शिविर लगा कर ग्रामीणों को मदद पहुंचाने को कहा। बाद में उन्होंने हिंग्लादेवी और बालेश्वर मंदिर के दर्शन भी किए।