एसएसबी के अधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ अधिवक्ता शोभा बहुगुणा भंडारी ने एसएसबी श्रीनगर के एक उच्चाधिकारी पर एसआई महिला प्रशिक्षणार्थी का उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने एसएसबी के उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर दोषी को निलंबित करने की मांग की है।
शनिवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अधिवक्ता शोभा बहुगुणा भंडारी ने कहा कि एक ओर जहां मार्च माह में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का पखवाड़ा मनाया जा रहा है और महिलाओं के सम्मान व अस्मिता की रक्षा करने की तमाम बाते की जा रही है, वहीं एसएसबी के एक उच्चाधिकारी द्वारा एक एसआई महिला प्रशिक्षणार्थी का उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उक्त उच्चाधिकारी पर एसआई महिला प्रशिक्षणार्थी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था, इस सम्बन्ध में जनवरी 2021 में महिला थाना श्रीनगर में तहरीर दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। अक्टूबर 2020 में भी एसएसबी के उच्चाधिकारियों से एसएसबी की एक डॉक्टर ने उक्त अधिकारी के खिलाफ शिकायत की, लेकिन एसएसबी दिल्ली के अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। इससे पूर्व भी उक्त अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने एसएसएस के उच्च अधिकारियों से उक्त अधिकारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। मांग पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।