एसएसबी में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Spread the love

अल्मोड़ा। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन कर भारतीय सुरक्षा बलों के शहीद जांबाजों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मौके पर उप महानिरीक्षक अनुज थपलियाल ने कहा कि लगभग 61 वर्ष पहले केंद्रीय पुलिस बल के देश भक्त जवानों ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर विषम परिस्थितियों में चीन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने बलिदान की यशोगाथा लिखी थी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों तक आहुति देने वाले वीर सैनिकों की प्रेरणा हमारे लिए मार्गदर्शक है। मुख्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर 264 शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके साथ ही सभी शहीदों के नाम पढ़े तथा उनकी शहादत को नमन किया। यहां वरिष्ठ अधिकारी उप कमांडेट संचार दिवाकार भट्ट, शैलेश कुमार, सुरेश पाल, समेत कई अन्य अधिकारी, जवान मौजूद रहे।
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों के बलिदान को किया याद
अल्मोड़ा। पुलिस स्मृति दिवस पर बुधवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में एसएसपी पीएन मीणा ने अमर जवान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पुलिस जवानों ने शहीदों को सलामी दी। शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वर्ष देश के सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 264 वीर जवान सपूतों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी। इसमें उत्तराखंड के छह जवान वीर सपूतों ने देश की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों को न्यौछावर कर दिया। मैं उन वीर सपूतों को सैल्यूट करते हुये उनके परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आपके द्वारा देश के लिये जो बलिदान दिया गया है। उसका पूरा देश सदैव ऋणी रहेगा। शहीद दिवस पर सीओ वीर सिंह, सीओ दूरसंचार राजीव कुमार, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, कमल पाठक, भूपेंद्र बृजवाल, नीरज भाकुनी, गणेश सिंह हरड़िया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *