एसएसबी ने चलाया पौधरोपण अभियान
चमोली : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा ग्वालदम स्थित परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया। अभियान के तहत संस्थान के परिसर में 2000 पौधे लगाए गए हैं। अभियान का संचालन उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप महानिरीक्षक ने पर्यावरण को बनाए रखने में पेड़ों के महत्व पर जोर दिया और सभी से पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय समुदाय को पौधरोपण अभियान में भाग लेने और पेड़ों के महत्व और उनके रखरखाव के बारे में जानने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्थान द्वारा अभी तक 4300 पौधे लगाए हैं और वर्ष के अंत तक 8000 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, वृक्षारोपण अभियान संस्था की नियमित गतिविधि बनी रहेगी। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट आमोद, डिप्टी कमांडेंट केके पाठक, असिस्टेंट कमांडेंट सुमित भारद्वाज और असिस्टेंट कमांडेंट जसबीर सिंह तोमर समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। (एजेंसी)