शांति पूर्वक संपन्न हुई एसएससी की परीक्षा, 345 अभ्यर्थी हुए शामिल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (एसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए कोटद्वार में पांच सेंटर बनाए गए थे। जिसमें रविवार को शांति पूर्वक परीक्षाएं संपन्न हुई। पांच परीक्षा केंद्रों में पंजीकृत 1224 अभ्यर्थियों में से 345 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (एसएससी) की स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे। जिनमें भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय, आर्य कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज सुखरो, राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शामिल थे। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इन पांच परीक्षा केंद्रों में 1224 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन, परीक्षा में मात्र 345 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि 879 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए केंद्र में पुलिस व प्रशासन की टीम तैनात की गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर तलाशी ली गई। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षा में जाने की इजाजत दी गई।