एसएसपी अल्मोड़ा ने बारिश के मौसम के दृष्टिगत पुलिस बल को किया अलर्ट
आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के दिए निर्देश
अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। कर्मचारी सम्मेलन में एसएसपी द्वारा सभी थाना, चौकी व शाखाओं से आए सभी अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर बताई गई समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। सम्बंधित सर्किल सीओ व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उपस्थित अधीनस्थों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी के दौरान एपीओ सोनम सनवाल द्वारा विवेचना के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व नवीन कानूनों से विवेचनात्मक कार्यवाहियों में हुए बदलावों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। एसएसपी द्वारा बारिश के मौसम को देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट रहने और सभी थानाध्यक्षों को आपदा उपकरणों को जाँच कर कार्यशील दशा में रखने व आपदा संबंधी सूचनाओं में तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जागेश्वर श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने तथा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। गोष्ठी में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर, निरीक्षक विजय विक्रम, निरीक्षक नारायण सिंह, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा, निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक टी आर बगरेठा सहित जनपद के सभी थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।