एसएसपी ने थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त व पिकेट बढ़ाने को कहा
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस कर्मी हुये सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को पुलिस लाईन पौड़ी में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसएसपी ने कर्मचारियों की समस्याओं का सुना। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों आदि के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अतिसंवेदनशील/संवेदनशील मत केन्द्रों का निर्धारण करें। एसएसपी ने आगामी बैकुंठ चतुर्दशी व बूंखाल मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों व बीट कांस्टेबल को आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से समय-समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करते हुये मुखबिरी तंत्र को और सक्रिय करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि ठंड़ लगातार बढ़ रही है जिस कारण रात्रि में गृह भेदन व चोरी की घटना बढ़ने की आशंका अधिक रहती है। इसलिए समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि में गश्त व पिकेट बढ़ाने के साथ-साथ प्रभावी चैकिंग कराने की जरूरत है। बैठक में बताया गया कि मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यत: कोतवाली कोटद्वार में 44 एवं कोतवाली पौड़ी में 18 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है। जिस पर एसएसपी ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 22, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 47, ओवर लोडिंग करने पर 18, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 108, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 74 चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही 131 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु व अधिक से अधिक डीएल निरस्तीकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।