बारिश के बीच हाईवे पर उतरे एसएसपी, डाक कांवड़ के वाहन हटवाए
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे किनारे पार्क हो रहे डाक कांवड़ वाहन को हटवाने के लिए एसएसपी सिंह बारिश के बीच हाईवे पर उतर आए। एसएसपी ने हाईवे किनारे पार्क हो रहे डाक कांवड़ वाहन को लेकर अधीनस्थों से नाराजगी जताई। खुद ही डाक कांवड़ वाहन हटवाए। एसएसपी के सक्रिय होने पर आनन-फानन में पुलिस फोर्स ने डाक कांवड़ वाहन हटवाते हुए उन्हें पार्किंगों के लिए रवाना किया। डाक कांवड़ वाहनों की आवक शुरू हो गई है। राजमार्ग पर जगह-जगह डाक कांवड़ वाहन पार्क होने लगे हैं, ऐसे में जाम लगने लगता है। यह जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय सिंह अधीनस्थों एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ हाईवे पर उतर आए। एसएसपी ने पुल जटवाड़ा से हाईवे पर पार्क डाक कांवड़ वाहन हटवाने शुरू किए। यहां से रवाना होकर पुलिस कप्तान का काफिला ख्याती ढाबे तक पहुंचा, जहां तक सारे वाहन हटवाए गए। पुलिस कप्तान ने कांवड़ियों को आराम करने के लिए सर्विस लेन का इस्तेमाल करने की नसीहत दी। उन्होंने अधीनस्थों से लगातार हाईवे की मनीटरिंग कर किसी भी सूरत में डाक कांवड़ वाहन पार्क न होने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अपराध रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत अनेक अफसर मौजूद रहे।