एसएसपी डोबाल ने जवानों संग लगाई दौड़

Spread the love

हरिद्वार()। पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुक्रवार सुबह एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जवानों के साथ दौड़ लगाई। परेड में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात पुलिस और जवानों ने शिरकत की। परेड के दौरान जवानों ने असलाह के साथ परेड मैदान में दौड़ लगाई और शारीरिक ड्रिल का अभ्यास किया। एसएसपी ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों को फिटनेस और अनुशासन बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी की असली पहचान उसकी चुस्ती, अनुशासन और फिटनेस होती है। परेड के बाद एसएसपी डोबाल ने पुलिस लाइन मैस और अन्य शाखाओं का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए कि जवानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट भोजन परोसा जाए। वहीं, लाइन परिसर में जहां-जहां कमियां मिलीं, वहां मौजूद अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सुधार करने के आदेश दिए। एसएसपी ने यह भी कहा कि शुक्रवार की परेड सिर्फ औपचारिकता नहीं है, बल्कि जवानों के मनोबल को मजबूत करने और उनकी समस्याओं को सीधे जानने का जरिया भी है। उन्होंने परेड में अधिक से अधिक कर्मचारियों को शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह अभ्यास सभी की फिटनेस और अनुशासन के लिए बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *