हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत भीमताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग के खिलाड़ियों का एसएसपी पीएन मीणा ने हौसला बढ़ाया। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एसएसपी ने विजेताओं को मेडल देकर की उनकी मेहनत की सराहना की। सातताल में आयोजित प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रणिता सोमान ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक की नरजरी ने रजत और उत्तराखंड के देहरादून की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक हासिल किया। एसएसपी ने सोमवार शाम यहां पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। भवाली सीओ सुमित पांडे, थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा, एसआई गगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।