एसएसपी ने थानाध्यक्ष को दिया चौबीस घंटे का अल्टीमेटम
रुद्रपुर। एक मार्च की रात को दुकान के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग करने के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी सख्त दिखे। उन्होंने थानाध्यक्ष को चौबीस घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके बाद पुलिस की टीम हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार, शिवनगर निवासी अमर सोनकर ने बताया था कि एक मार्च की रात को दस बजे के करीब वह अपने परिवार के साथ दुकान के बाहर खड़ा था कि अचानक जगतपुरा निवासी पवन शर्मा, शिवनगर निवासी सूरज मिस्त्री अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और अभद्रता करते हुए एक युवक ने तमंचे से गोली चला दी। इससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई और थाना ट्रांजिट र्केप प्रभारी सुंदरम शर्मा को हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घंटे का समय दिया। एसएसपी की सख्ती के बाद पुलिस की टीम ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया है।