एसएसपी ने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए
नई टिहरी। एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा की बैठक लेते हुये पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये। कहा जो थानाध्यक्ष कार्यों में लापवाही बरतेगा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नई टिहरी पुलिस दफ्तर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने मासिक अपराध समीक्षा की बैठक दौरान पुलिस अधिकारियों और विभिन्न थानाध्यक्षों को जिले घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये। एसएसपी ने धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करने, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के तत्काल समाधान के निर्देश दिये। एसएसपी गुमशुदा बच्चों और महिलाओं की तलाशी हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठित कर गुमशुद की सुरक्षित घर वापसी, मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों को पकड़ कर एनडीपीएस ऐक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये। कहा बारसात के कारण वर्तमान समय में आपदा की संभावना बनी हुई है, समस्त थाना एंव चौकी प्रभारी आपदा उपकरणों के साथ राहत बचाव कार्यों हेतु हर समय तैयार रहें। एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण, एमवी ऐक्ट आदि के तहत चालन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश भी दिये। बैठक में एएसपी जेआर जोशी, सीओ सीओ सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, आसिन जोशी, संजय मिश्रा सहित विभिन्न थानाप्रभारी मौजूद थे।