एसएसपी ने दिए यातायात व्यवस्था को सुधारने और नशा तस्करों पर लगाम लगाने के निर्देश

Spread the love

देहरादून। कावंड़ मेला निपटते ही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने और नशा तस्करों पर लगाम लगाने पर फोकस किया है। ट्रैफिक के सुधार के लिए उन्होंने व्यापक प्लान बनाने को कहा। थाना पुलिस को पीक अवर में ट्रैफिक दवाब वाले प्वाइंट पर मौजूद रहना होगा। एसएसपी ने कहा कि थानाप्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नशा तस्करों का डाटा 15 दिनों में तैयार कर लें। इसके बाद उन पर गैंगेस्टर लगाने की कार्रवाई जाए। इसके अलावा उन्होंने पुलिसिंग में सुधार के लिए दिशा निर्देश घ्जारी किए। यातायात व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि सड़कों पर यातायात की स्थिति देखकर ही पुलिसघ्ंिग आंकलन जाता है। ऐसे में यातायात की जिम्मेदारी जितनी यातायात पुलिस की है उससे कहीं ज्यादा थाना चौकी पुलिस की है। ऐसे में जरूरी है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात पर भी काम करें। जिन क्षेत्रों में यातायात का दबाव अधिक है उन्हें चिन्हित किया जाए। यह जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारियों की है। कहीं डायवर्जन जरूरी है तो इसके लिए भी योजना बनाई जाए। स्कूलों के समय लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रबंधनों से बात की जाए। यदि टुट्टी और स्कूल खुलने के समय में बदलाव की जरूरत है तो वह भी करवाया जाए। इन सब निर्देशों का एसएसपी ने जल्द से जल्द पालन करने को कहा।
ये दिए निर्देश
– ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी पहनें और अनुशासन बनाए रखें।
– थाना-चौकियों से कर्मियों को ठीक तरह से ब्रीफ करने के बाद रवाना किया जाए।
– सभी थाना प्रभारी सीसीटीवी के साथ मैनुअल पुलिसिंग पर भी काम करें।
– प्रत्येक बीट कांस्टेबल अपनी बीट में कम से कम एक घंटा जरूर काम करे।
– रात में ड्यूटी के समय आने-जाने वाले लोगों से टोका-टाकी जरूर करें।
– लंबित वारंटों और सम्मनों को जल्द से जल्द तामील करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *