एसएसपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये
नई टिहरी। कांवड़ मेले को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर एसएसपी टिहरी ने कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताया भीड़भाड़ वाले कांवड़ क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मद्द से निगरानी रखी जाऐगी। टिहरी एसएसपी नवीनत सिंह भुल्लर ने बताया कि टिहरी जिले में पड़ने वाले कांवड़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पुलिस, होमगार्ड, पीएससी जवानों के 25 एसपीओ टीम तैनात किया गया है। एसएसपी ने कांवड़ मेले को सुगम, सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने हेतु कांवड़ ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये, कहा हुड़दंग करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाऐगी। ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कावड़ियों और आम जनता से उचित व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सभी होटलों और ढाबों के बाहर खाने की रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा गया है। किसी प्रकार की घटना अथवा दुर्घटना होने पर नजदीकी थाने,चौकी, एंबुलेंस सेवा को तत्काल सूचना देने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि दुर्घटना में चोटिल और घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा सके। कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सभी उप निरीक्षकों के पास रेडियों सेट रखने के निर्देश दिये गये हैं, सूचनाओं का त्वरित गति से आदान प्रदान हो सके।
कांवड़ यात्रा के मध्यनजर नटराज चौक, ढालवाला, भद्रकाली, तपोवन तिराहा, ब्रह्मपुरी तिराह, नीलकंड गरुडचट्टी, जानकी सेतु, बैराज, रामझूला सहित विभिन्न जगहों तैयार ट्रैफिक प्लान के मुताबिक कांवड़ियों की आवाजाही करवाई जा जाऐगी, ताकि किसी को दिक्कतें न हो।