सड़क दुर्घटना में सहयोग करने वाले 9 लोगों को एसएसपी ने किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सड़क हादसों में घायलों को बचाने में आगे बढ़कर कार्य करने वाले 9 लोगों को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने लोगों से अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाने की अपील करते हुए कहा कि जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और जो लोग मौके पर मौजूद रहते है वह घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते है।
बीती 21 सितंबर को पाबौ चौकी क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई थी। जिसमें 5 व्यक्ति जिनकी दुर्घटना के बाद ही मुत्यु हो गयी थी। मृतक व्यक्तियों की खोजबीन व रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय निवासी हरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, प्रदीप कंडारी, कर्मवीर भण्डारी, दीपक रावत, मनोज रावत, भरत रावत ने मदद की। इसके साथ ही थाना लैंसडौन क्षेत्र में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था। वाहन के गिरने की सूचना पर तत्काल स्थानीय निवासी मनोज बिष्ट, भारत सिंह रावत ने शवों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालने में स्थानीय पुलिस का सहयोग किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने इन सभी को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।