एसएसपी ने संजय और भूपेश को गुड सेमेरिटन से किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने वाले संजय कुमार पाण्डेय और भूपेश बमराड़ा को गुड सेमेरिटन सम्मान से सम्मानित किया।
एसएसपी ने कहा कि बिना किसी स्वार्थ के स्वेच्छा से किसी भी आपात कालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए आगे आने वाले गुड सेमेरिटन लोगों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से अन्य लोग भी जागरूक होंगे और आपातकालीन स्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे। बताया कि पौड़ी के संजय कुमार पाण्डेय पुत्र शिवानन्द निवासी श्रीनगर, भूपेश बमराड़ा पुत्र कमलादत्त द्वारा बीती 14 फरवरी को खण्डाह के पास श्रीनगर पौड़ी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुई वाहन के घायल चालक जयप्रकाश भंडारी को अपने वाहन में बैठाकर समय से अस्पताल पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया और गुड सेमेरिटन की भूमिका निभाई गयी। जिन्हें गुड सेमेरिटन से सम्मानित किया गया। कहा कि जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और वहां पर मौजूद लोग घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाकर केंद्र व राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म भी निभा सकते हैं।