अल्मोड़ा। टैक्सी स्टैंड अल्मोड़ा में घूम रही नाबालिग की सूचना अल्मोड़ा पुलिस को देकर परिजनों के सुपुर्द करने में अहम भूमिका निभाने वाले टैक्सी चालक नंदन राम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि पुलिस लाभप्रद सूचना देने वाले जागरुक, जिम्मेदार नागरिकों का पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करेगी। जिससे अन्य लोगों को भी अच्टे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।