एसएसपी ने किया यातायात कार्यालय का उदघाटन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने बीईएल रोड स्थित नवनिर्मित यातायात कार्यालय का उद्घाटन किया।
मंगलवार सांय को एसएसपी पी. रेणुका देवी ने रिबन काटकर यातायात कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह भूमि पहले से ही पुलिस विभाग के नाम पर दर्ज है। पहले कोतवाली में टै्रफिक का कार्यालय संचालित होता था जिसे अब यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर फायर सर्विस का भवन भी यहां पर बनाया जाएगा, इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। भविष्य में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी यहीं पर बनेगा। उन्होंने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को यातायात नियमों का पालन कराएं। लोगों को रोक कर हेल्मेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक रफत अली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।