एसएसपी ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Spread the love

निर्वाचन ड्यूटी के साथ-साथ वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं की मदद कर पुलिस कर्मियों ने दी मानवता की मिशाल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी नगर पालिका, थलीसैंण नगर पंचायत, सतपुली नगर पंचायत और श्रीनगर नगर निगम के लिए गुरूवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। एसएसपी लोकेश्वर्र ंसह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जनपद पौड़ी के कई क्षेत्रों में नगर निकाय चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। पौड़ी पुलिस द्वारा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने में शति प्रतिशत भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतदान ड्यूटी में नियुक्त समस्त सुरक्षा कार्मिकों द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर महिला व पुरुषों को अलग-अलग कतारों में लगाने, बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल फोन, कैमरा व ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे मतदान में व्यवधान उत्पन्न हो नहीं ले जाने दिया गया। पुलिस कर्मियों ने मतदान के दौरान बुजुर्गों व असहाय व्यक्तियों की सहायता की। मतदाताओं ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैली की सराहना की। पुलिस अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक भीड इकट्ठा न होने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी मतदाताओं से निर्भीक, निष्पक्ष बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *