एसएसपी ने महिलाओं व छात्राओं के साथ किया जन संवाद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने गुरु राम राय इंटर कॉलेज पैठाणी में क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं के साथ जन संवाद किया। महिलाओं ने बताया कि पौड़ी पुलिस ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति भाईचारे व सम्मान का भाव पैदा हुआ है।
कार्यक्रम में एसएसपी ने महिलाओं एवं छात्राओं की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, बच्चों की सुरक्षा व सहायता पर त्वरित कार्रवाई जनपद पुलिस ने प्राथमिकता की श्रेणी में रखा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध, समस्याओं व शिकायतों के सम्बन्ध में पीड़ित समय से थाने में नहीं पहुंच पाते हैं। इसका एक कारण ग्रामीण क्षेत्रों की पहुंच से बाहर थाना क्षेत्र का होना भी है। इस समस्या के निस्तारण के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर -112 पर कॉल कर पीड़ित अपनी समस्या व शिकायत की सूचना पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी समस्या व शिकायत के सम्बन्ध में निसंकोच थाने में आकर महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। जिस पर शीघ्रता से कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। कार्यक्रम में एसएसपी ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने आदि के लिए महिलाओं एवं छात्राओं को सहयोग देने को प्रेरित किया। उन्होंने वर्तमान समय में लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर रोकथाम हेतु प्रभावी सूचना तंत्र बनाकर नशीले पदार्थों का प्रयोग करने एवं उसका व्यापार करने वालों की सूचना निकटतम पुलिस थाना एवं एंटी ड्रग टास्क फोर्स के मोबाइल एप पर प्रेषित करने को कहा।