बैरियरों पर रात्रि के समय सदिग्धों पर कड़ी नजर रखें : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने जिले के सभी सीओ की बैठक लेते हुए रात्रि गश्त व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। कहा कि सर्दियो के मौसम में आपराधिक तत्वों की गतिविधियो के साथ ही लूट, चोरी, महिलाओं से दुव्र्यवहार की घटनाएं घटित होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश व रोकथाम के लिए पुलिस की और अधिक सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि जिले के पौड़ी चुंगी, कलियासौड़, कौड़िया, सिद्धबली, दुगड्डा व सनेह बैरियरों पर रात्रि के समय सदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए।
एसएसपी श्वेता चौबे ने सीओ श्रीनगर, पौड़ी, कोटद्वार की वीसी के माध्यम से बैठक ली। एसएसपी ने अन्तर्राज्जीय व अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर चेकिंग, रात्रि गश्त व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी सीओ अपने-अपने सर्किल क्षेत्र के थानों पर प्रभावी रात्रि गश्त, पिकेट व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट लगाने और सीओ को इनका समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बैरियरों पर चेकिंग के समय वाहनों को रोककर वाहन चालकों व सवारियों की गहनता से चेकिंग कर उनके आधार कार्ड, पहचान पत्र का मिलान कर सत्यापन किया जाए। एसएसपी ने सीओ कोटद्वार को गोखले मार्केट में अतिक्रमण से लोगों को असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए। कहा कि शादी समारोहों के सीजन को देखते हुए बैरियरों पर सघन चेकिंग की जाए।