उत्तराखंड

एसएसपी ने की मां गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। मां गंगा स्वच्छता और आपदा प्रबंधन अभियान की एसएसपी ने यहां संगम स्थल से शुरुआत की। पखवाड़े भर चलने वाले अभियान में पुलिस द्वारा टिहरी जिले में लोगों को नदियों से आने वाली आपदा सहित इनकी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने कहा गंगा तीर्थ देवप्रयाग से मां गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत पौध रोपण और नदी के तटों पर जन सहयोग से सफाई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कहा देवप्रयाग संगम पर स्थाई तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से टायर व रस्सियों की व्यवस्था की जाएगी। कहा किाषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के मजदूरों सहित बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों का लगातार सत्यापन किया जाए। एसएसपी ने माना कि राजमार्ग पर तोता घाटी सहित अन्य स्थानों पर लूज चट्टानें हैं, उनको हटाने के लिए एनएच से बात की जाएगी। जन संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने तीर्थ यात्रियों के लिये बस अड्डे में पार्किंग, पुलिस रात्रि गश्त, लावरिश पशुओं से स्कूली बच्चों को सुरक्षा, साइबर अपराध आदि से जुड़ी समस्याओं को रखा। सीओ रविन्द्र कुमार चमोली ने जनता व पुलिस के बीच बेहतर संवाद से समस्याओं का हल करने की जरूरत बताई। थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि अभियान के तहत देवप्रयाग संगम स्थल पर 112 गमलों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल,पूर्व जिपंस महिपाल सजवाण, व्यापार मंडलध्यक्ष विनोद गोयल, सुधीर मिश्रा, मैचन्द रावत, जेपी पंत, हरिष्ण भट्ट, रेखा भट्ट ,राहुल कोटियाल,रिया कुमारी आदि मौजूद थे। जीजीआईसी की छात्राओं, गंगा प्रहरियों, महिला संगठनों ने एसएसपी को स्मृति चिह्न भेंट किए। एसएसपी की ओर से ग्राम प्रहरियों और पर्यावरण मित्रों को पुरस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!