एसएसपी ने की व्यापारियों से यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सहयोग की अपील
अल्मोड़ा। एसएसपी पंकज भट्ट समाज के विभिन्न संगठनों से लगातार संर्पक बना कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने में जुटे हैं। भट्ट ने मंगलवार को देवभूमि व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ हुई संगोष्ठी में इसको लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों के सुझाव भी लिए। उन्होंने बताया कि जिले में इस बीच पुलिस कर्मियों की कमी चल रही है। पुलिस बल कुंभ ड्यूटी में हरिद्वार भेजा गया है। ऐसे में रात्रि गश्त प्रभावित हो रही है। उन्होंने इन हालातों में व्यापारियों से पुलिस के सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस मौके पर नगर में चौकीदार रखे जाने, दुकानों के बाहर सीसीटीवी लगाने के अलावा अन्य मामलों में सहमति बनी। इस मौके पर सीओ वीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी, एलआईयू निरीक्षक कमल कुमार पाठक, देवभूमि व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, मंगल सिंह बिष्ट मौजूद रहे।