एसएसपी ने किया कोटद्वार कोतवाली का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने कोतवाली कोटद्वार का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली पुलिस को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
गुरूवार को एसएसपी पी. रेणुका देवी कोतवाली कोटद्वार का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची। एसएसपी ने अपराध रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, साइब्रर क्राइम रजिस्टर, कार्यालय, सीसीटीएस कक्ष, यातायात कक्ष, साइबर सेल, मैस, सीआईयू कार्यालय, एसएसआई आवास का निरीक्षण किया। साथ ही कोतवाली परिसर में साफ-सफाई और शस्त्रों के बारे में जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को लंबित विवेचनाएं पूरी करने और मुकदमों से संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई प्रदीप नेगी, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सुनील पंवार, दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, सनेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट, उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, भावना भट्ट सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।