जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। एसएसपी टिहरी ने कीर्तिनगर कोतवाली का औचक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक को अधूरें अभिलेखों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड काल में नागरिकों की हर संभव मदद और मास्क आदि सामग्री वितरित करने को कहा।
शनिवार को एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट अचानक कोतवाली कीर्तिनगर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली के अभिलेखों, माल खाने और परिसर का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधूरे अभिलेखों पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। जबकि
परिसर की सफाई व्यवस्था और मालखाने के रख रखाव पर संतोष जताया। एसएसपी भट्ट ने कोतवाल रविंद्र यादव को कोरोना काल में नागरिकों की सहायता और मास्क आदि सामग्री वितरण करने को कहा। इस मौके पर एसएसीपी ने पौध रोपण के साथ ही कर्मचारी सम्मेलन में समस्याएं भी सुनी। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।