राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिले में हाईअलर्ट : एसएसपी

Spread the love

हल्द्वानी(। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस बहुद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगामी दौरे की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि नैनीतात जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले में तीन वक्त टीमें गश्त और निगरानी कर रही हैं। एसएसपी ने बताया कि अधिकारियों की मौजूदगी में अलग-अलग टीमें सुबह, दिन और रात में जिलेभर में चेकिंग कर रही हैं। राष्ट्रपति के दौरे से ठीक 24 घंटे पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील किया जाएगा, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा जिले में गहन सत्यापन अभियान, बाहरी व्यक्तियों की चेकिंग, बीडीएस चेकिंग व टूरिस्ट प्लेस की विशेष निगरानी, लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने पर काम किया जा रहा है। एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि या तो जिले के अपराधी सुधर जाएं या सलाखों के पीछे जाने को तैयार रहें। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर काम करने की बात कही। इस दौरान नवागत एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने भी सभी से समन्वय स्थापित कर काम में सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *