एसएसपी पौड़ी ने किये 14 दरोगाओं के तबादले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी ने 14 दरोगाओं का स्थानातंरण किया है। उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत को पुलिस लाईन से साईबर सैल कोटद्वार, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार को पुलिस लाईन पौड़ी से प्रभारी चौकी नीलकण्ठ, थाना लक्ष्मणझूला, जगमोहन रमोला को पुलिस लाईन पौड़ी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोटद्वा, संदीप कुमार को थाना देवप्रयाग से लक्ष्मणझूला, दर्शन सिंह बिष्ट को थाना लक्ष्मणझूला से थाना कोटद्वार, विनोद कुमार को पुलिस लाईन पौड़ी से प्रभारी चौकी बाजार कोटद्वार, प्रमोद कुमार को पुलिस लाईन पौड़ी से थाना कोटद्वार, मनोज शर्मा को पुलिस लाईन पौड़ी से थाना कोटद्वार, संजय रावत को पुलिस लाईन पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी नैनीड़ाडा, वीरेन्द्र सिंह रमोला को पुलिस लाईन पौड़ी से थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला, लाखन सिंह को पुलिस लाईन पौड़ी से थानाध्यक्ष सतपुली, सतेंद्र भंडारी को पुलिस लाईन पौड़ी से थानाध्यक्ष थलीसैण, प्रमिला बिष्ट को पुलिस लाईन पौड़ी से थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीनगर, सुनील पंवार को प्रभारी बाजार चौकी से थानाध्यक्ष देवप्रयाग के पद पर नियुक्त किया गया है।